संजय श्रीवास्तव
आरा। विधानसभा क्षेत्र 193 से निर्दलीय प्रत्याशी सूर्यभान सिंह मंगलवार को जनसंपर्क अभियान पर निकले। पूरे दिन उन्होंने बड़हरा, बमनगांव, मटुकपुर, नरगदा और एकोना पंचायतों में जनसभाएं कीं और लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मेरा लक्ष्य एक है – बड़हरा को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाना। जनता का सहयोग और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”
सुबह बड़हरा पंचायत से शुरू हुआ उनका जनसंपर्क कार्यक्रम देर रात एकोना तक चला। हर पंचायत में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूर्यभान सिंह ने बड़हरा स्कूल, मनी छपरा, शंकर मंदिर, बभनगावॉ के काजीचक, सरस्वती भवन, परमेश्वर बाबा की मठिया, मीरगंज स्कूल, रामसहर शिव मंदिर, दुर्गा स्थान और छठ घाटों पर लोगों से मुलाकात की। सूर्यभान सिंह ने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं और बड़हरा के विकास के लिए किसी भी स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता विकास चाहती है, न कि वादों की राजनीति। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार, किसानों को बेहतर सुविधा और महिलाओं को सुरक्षा देना उनकी प्राथमिकता होगी। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करने के साथ-साथ क्षेत्र में सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सूर्यभान सिंह ने कहा कि वे किसी दल के बंधन में नहीं, बल्कि जनता के आदेश पर चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दल या पद के लिए नहीं, बल्कि बड़हरा की अस्मिता और विकास के लिए लड़ा जा रहा है। जनता जिस प्यार और विश्वास से साथ दे रही है, वही मेरे अभियान की सबसे बड़ी पूंजी है।”
जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने विकास के लिए अपने सुझाव दिए। शाम होते-होते नरगदा और एकोना पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। सूर्यभान सिंह ने कहा कि वे बड़हरा की जनता को हर कदम पर अपने साथ खड़ा पाएंगे, क्योंकि अब जनता परिवर्तन के मूड में है और बड़हरा को सर्वश्रेष्ठ बनाने का समय आ गया है।
