बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी के खिलाफ भाजपा विधायकों के अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी छह मार्च को चर्चा होगी। विधानसभा सूत्रों ने सोमवार देर शाम इस बारे में जानकारी दी है। बताया गया है कि कम से कम 30 विधायकों के समर्थन और हस्ताक्षर के साथ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है जो विधानसभा सचिवालय में जमा कर दिया गया है। 16 सूत्रीय आरोपों के साथ भाजपा यह अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। इसमें अध्यक्ष पर पक्षपात, तृणमूल के इशारे पर काम करने, विपक्षी विधायकों को बोलने नहीं देने, उन को अपमानित करने और उनके अधिकारों को दबाने के आरोप हैं।
छह मार्च को ही तय होगा कि इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी या नहीं।
उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सस्पेंड कर दिया था लेकिन मुख्यमंत्री के कहने पर सस्पेंशन वापस लिया गया था। उसी समय शुभेंदु ने घोषणा कर दी थी कि भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।