कांग्रेस  के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने जरूरतमंद व असहायों को कंबल वितरित
navrashtra media 
पटना : राजधानी पटना में ठंड व ठिठुरन को देख कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने जरूरतमंद व असहायों की मदद के लिए कंबल वितरित किया। श्री मल्लिक ने सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी पटना के कंकड़बाग कॉलोनी, महावीर मंदिर, गांधी मैदान आदि जगहों में घूम- घूम कर असहायों के बीच कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया।
श्री मल्लिक ने इस अवसर पर कहा कि वे हमेशा से जरूरतमंदों को मदद करने में ख़ुशी महसूस करते हैं। उन्होंने कहा की उनके द्वारा हर साल गरीब लोगों के बीच ठंड के समय में कंबल का वितरण किया जाता है। श्री मल्लिक ने कहा कि गरीब- असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। उन्होंने कहा की ऐसे कार्यों से उन्हें बहुत ख़ुशी मिलती है। उन्होंने कहा की राजनीति में समाज सेवा ही सदैव उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
श्री मल्लिक ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन से गर्म कपड़ों का वितरण व सार्वजनिक स्थलों एवं चौक-चौराहों पर अलाव करवाने की माँग की हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *