नव राष्ट्र मीडिया

पटना। किरीट भाई सोलंकी , सांसद एवम अध्यक्ष, अनु जाति जनजाति संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष एवम लोकसभा के पैनल स्पीकर के सहयोग से नवगठित ” उड़ान ” संगठन की ओर से अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आज नारी गुंजन के विद्यालय में दलित बच्चियों को पाठ्य सामग्रियों का वितरण उड़ान के बिहार टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उड़ान संगठन के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, (पोस्टल,) संजय कुमार, एजी बिहार, अभिषेक कुमार, यशोदा ग्रुप एवम आनंद , चार्टेड अकॉउंट समेत अन्य लगभग सैंकड़ो सदस्य उपस्थित रहे। अवसर पर बच्चियों ने संगीत के साथ साथ मार्शल आर्ट का बखूबी प्रदर्शन किया। संगठन के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में दलित बच्चियों में पाठ सामग्रियों का वितरण होने से उनमें काफी हर्षोल्लास भी देखा गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *