Patna ।जिला पदाधिकारी-सह-समुचित प्राधिकार, पीसी एण्ड पीएनडीटी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें अल्ट्रासाउण्ड अनुज्ञप्ति के बारे में विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
सिविल सर्जन, पटना द्वारा बताया गया कि पीसी-पीएनडीटी पोर्टल पर आए आवेदनों में कुल 19 आवेदन निबंधन हेतु सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त है। साथ ही कुल 43 आवेदन नवीकरण हेतु कार्यालय को प्राप्त है। सिविल सर्जन द्वारा समिति के समक्ष प्राप्त आवेदनों को रखा गया। समिति के सदस्यों द्वारा सभी आवेदनों पर एक-एक कर विचार किया गया तथा प्रावधानों के आलोक में निर्णय लिया गया।
नवीकरण हेतु प्राप्त 43 आवेदनों में 35 आवेदनों को नवीकरण हेतु समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। चेकलिस्ट के अनुसार मानकों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने के कारण नवीकरण हेतु 08 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है। इन मानकों में अनुज्ञप्ति की वैधता अवधि की समाप्ति के एक महीना पूर्व आवेदन दिया जाना, ऑनलाईन अपलाई किया जाना, अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के संचालन हेतु आवश्यक योग्यता, अल्ट्रासाउण्ड मशीन के क्रय संबंधी कोटेशन, रजिस्टर्ड मैप, शपथ-पत्र, चिकित्सक का सहमति पत्र, ओनर का फोटोग्राफ, डॉक्टर का फोटोग्राफ, होल्डिंग टैक्स रसीद/किराया अनुबंध इत्यादि है। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि नवीकरण हेतु आवेदन दिए अल्ट्रासाउण्ड संचालकों से निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किए जाने के आशय का कारण पूछते हुए अगली बैठक में स्पष्ट प्रतिवेदन रखें ताकि इसपर आवश्यक निर्णय लिया जा सके।
नए निबंधन हेतु प्राप्त 19 आवेदनों के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि टीम बनाकर स्थलीय जाँच करायी जाए। सात दिन में जाँच पूरा कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 28 जुलाई को समिति की पुनः बैठक होगी तथा जाँच प्रतिवेदन के आलोक में अनुज्ञप्ति प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक हर दो महीना में कम-से-कम एक बार होगी। वर्तमान में अधिक संख्या में आवेदन लंबित रहने के कारण इसकी लगभग 15 दिन पर एक बैठक हो रही है।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।
आज के इस बैठक में श्री श्रवण कुमार सिविल सर्जन, पटना, समिति के सदस्यगण डॉ. कामिनी सिंह, नोडल पदाधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी; डॉ. श्रीमती अंजु, चिकित्सा पदाधिकारी; डॉ. श्रवण कुमार, न्यू बॉर्न केयर सेन्टर; श्री लोकेश कुमार झा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना; श्रीमती रेबेका कुमारी, अपर लोक अभियोजक; पद्मश्री सुधा वर्गीस, समाज सेवी; श्री विवेक कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती जुलेखा हसमत, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास परियोजना प्रबंधक, श्रीमती कुमारी रौशनी वर्मा, एसएमसी यूनिसेफ एवं अन्य भी उपस्थित थे।