(श्याम किशोर)

गया : सोमवार को अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति एवं शिक्षा विभाग, गया के संयुक्त तत्वाधान में चित्रांकन एवं क्विज का जिला स्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रखंडों से लगभग 60 से 70 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।


चित्रांकन में प्रथम स्थान गया कॉलेज के लकी कुमार , द्वितीय स्थान मोहम्मद तबरेज खान , तृतीय स्थान रूबी कुमारी गया कॉलेज, गया, ने प्राप्त किया जबकि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिकेत कुमार, जिला स्कूल गया, द्वितीय स्थान रोशन कुमार जिला स्कूल गया, तृतीय स्थान प्रिंस कुमार, महावीर इंटर कॉलेज गया, ने प्राप्त किया तथा दोनों विधा में कुछ चयनित बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जो भी बच्चे चयनित हुए हैं उन्हें दिनांक- 23 दिसम्बर को माया सरोवर, बोधगया मे आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण एवं सम्मानित किया जाएंगा।
उपरोक्त कार्यक्रम जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, उपेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में एवं डॉ मनोज कुमार निराला,  प्रधानाध्यापक प्लस टू हरिदास सेमिनरी गया की संयोजकता के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डाॅ विवेक कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, अब्दुल कादिर, नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम जीवन कुमार ए.डी.पी.सी. और दिलीप कुमार सिन्हा, संभाग प्रभारी मीडिया, बिहार शिक्षा परियोजना के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *