आगामी 13 मई को मुंगेर लोकसभा में होना है मतदान
मनीष कुमार
मुंगेर : लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक मतदान किए जाने को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता हेतु उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल से प्रशिक्षण कोषांग के प्रशिक्षुओं मोटर साइकिल रैली निकाली गयी, जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, स्वीप आईकाॅन श्रीजा सेन गुप्ता, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सहित प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण कोषांग के कई प्रशिक्षुओं ने मोटर साइकिल रैली में हिस्सा लिया। रैली उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल से निकल कर विभिन्न चैक चैराहों से होते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रही है।
वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के चैथे चरण में 28 – मुंगेर लोक सभा संसदीय क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान निर्धारित है। मतदान को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत प्रखंड से जिला स्तर पर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज इस कड़ी में उपेंद्र ट्रेनिंग स्कूल से दर्जनों कर्मियों द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली गयी है, जिसके माध्यम से आम मतदाताओं को आगामी 13 मई को होने वाले मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दिन लोग अधिक से अधिक संख्या में घर से बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान दें। उन्होंने सभी मतदाताओं से लोक सभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर हर हाल में अपने मताधिकार के प्रयोग करने की अपील किए। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण तभी संभव है जब आप सभी मतदाता जागरूक हो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वही जिले की स्वीप आइकॉन श्रीजा सेन गुप्ता ने कही की मुझे गर्व है मुझे जिले के आइकॉन बनाया गया है में  मुंगेर लोकसभा के नागरिकों से अपील करती हूं आप 13 मई को मतदान महापर्व मनाए और अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करे आप किसी को भी अपना मत दे कोई रोक टोक नही है मगर मतदान जरूर करे पहले मतदान फिर जलपान यह लोकतंत्र का महापर्व है इससे आप बंचित ना रहे आप अपना कीमती वोट अपने चाहने बाले को जरूर करे आगामी 13 मई को निर्भिकपूर्वक मतदान करे।आज हमारे और जिलाधिकारी के द्वारा हरि झंडी दिखाकर मतदान जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है जो पूरे शहर भ्रमण कर आमलोगों को मतदान के लिए जागरूक करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *