जिलाधिकारी, मुंगेर अवनीश कुमार सिंह एक्शन मोड में

निरीक्षण से समाहरणालय संवर्ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप

मनीष कुमार

मुंगेर.।  जिलाधिकारी अवनीश कुमार के द्वारा आज शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जहां 10 बजे तक न तो कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित पाए गए, वहीं कार्यालय में ताला लगा भी पाया गया। कार्यालय बंद देख कर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक सभी के वेतन स्थगन का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय तक कार्यालय का नहीं खुलना और पदाधिकारियों एवं कर्मियों का उपस्थित नहीं होना उनकी कार्यशैली और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। इस परिपेक्ष्य में ऐसे पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सचेत रहते हुए ससमय कार्यालय में उपस्थित रहने तथा अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की लापरवाही जारी रही तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की जायेगी।

वही जिला परिवहन कार्यालय खुलने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पुनः वहां जाकर कार्यालय के कार्यकलापों और पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। साथ ही आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद आमजन से भी काउंटर कर्मी के कार्यकलापों की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि यहां कार्य कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। वहीं
जांचोंपरांत पाया गया कि वहां पदस्थापित एमवीआई का स्थानांतरण हो गया और अभी तक किन्हीं अन्य का पदस्थापन नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि एमवीआई के पदस्थापन के लिए विभाग को पत्राचार किया जायेगा, जल्द ही नए एमवीआई का पदस्थापन हो जायेगा। जिला परिवहन कार्यालय के कार्यकलाप पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने एडीटीओ साक्षी प्रिया से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगन का आदेश दिया है। एडीटीओ द्वारा कार्यालय के संचिका को दुरुस्त तथा अद्यतन नहीं रखा जा रहा है तथा अन्य लंबित कार्यों का भी ससमय पूर्ण नहीं किया जा रहा है। उन्हें सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों बाद पुनः जिला निरीक्षण किया जायेगा। इसके बाद भी यदि लंबित कार्यों एवं संचिका का सही से संधारण नहीं पाया गया तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी।

वहीं प्रोग्रामर दुर्गा कुमारी कार्यालय खुलने के उपरांत भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई, उनके तथा अन्य सभी अनुपस्थित के खिलाफ स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगन का आदेश दिया गया है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार भी उपस्थित थे।वही जिलाधिकारी अवनीश कुमार के इस एक्शन मूड से सभी बिभाग ने हड़कंप मची हुई है सभी बिभाग का कार्यकरणी में एक ही सबाल हो रहा है ना जाने किस कार्यालय ने जिलाधिकारी आ जाए और जांच शुरू कर दे सभी अपने कार्य पर मौजूद रहकर अपने कार्य मे लगे हुए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *