आपके बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत पटना जिला आज सर्वोच्च स्थान परः डीएम
vijay shankar
पटना : जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के पटना जिला में पदस्थापित पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों द्वारा काफी अच्छा काम किया जा रहा है। उनके बेहतर प्रदर्शन के बदौलत पटना जिला हर मानक पर सर्वोच्च स्थान पर कायम है। वे आज दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित प्रेरणा-सह-सम्मान समारोह में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम म…
[7:38 pm, 20/01/2024] Dpro Patna Mukesh KR Jha: जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन, पटना डॉ. श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य), पटना डॉ. विवेक कुमार सिंह, ज़िला सामुदायिक उत्प्रेरक श्री गिरीश रंजन ओझा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी श्री भानु शर्मा सहित लगभग लगभग दो सौ पदाधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया।