वोट देने में मददगार बने जिलाधिकारी, एनसीसी कैडेटों ने भी की वृद्ध लचारों की मदद
Vijay shankar
पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा आज सायं काल एएन काॅलेज का निरीक्षण किया गया एवं पोल्ड ईवीएम संग्रहण हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लिया गया। देर रात तक ईवीएम के संग्रह कार्यों की निगरानी कर सुदृढ़ व्यवस्था की।
मतदान के पश्चात यहाँ पोल्ड ईवीएम आना देर शाम शुरू हो गया । 4 जून 2024 को यहाँ मतगणना होगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक एएन काॅलेज में देर रात्रि पोल्ड ईवीएम संग्रहण कार्य का निरीक्षण करते रहे।
इधर 80 वर्षीय सुरेश नारायण लाल को जिला प्रशासन की ओर से व्हीलचेयर उपलब्ध कराकर वोट देने के लिए सहूलियत प्रदान की। इस सहूलियत के लिए श्री लाल ने पटना के जिलाधिकारी को साधुवाद दिया और धन्यवाद दिया । साथ ही कहा कि उनके कारण ही वह वोट दे सके । सन फ्रांसिस हाई स्कूल ,भूतनाथ रोड, टीवी टावर के निकट उन्होंने जाकर अपना वोट दिया और फिर वापस लौट गए ।इसी तरह वोट देने वालों के लिए एनसीसी के कैडेट ने भी लाचारों की मदद की जिससे कई वृद्ध के लिए वोट देना आसान हुआ। जिलाधिकारी के निर्देश पर पटना के अनेक वृद्ध लाचार वोटरों ने इस बार मतदान किया और लोकतंत्र के पर्व के हिस्सा बने।