सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 01सितम्बर । बिहार के किशनगंज जिले के जिलाधिकारी तुषार सिंगला, (भा.प्र.से)ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग को ग्रामीण पथों के आरेखन में अवस्थित कुल 123 अत्यावश्यक पुल निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजा गया।
इस मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार किशनगंज ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा ग्रामीण पथों में जरूरी पुलों के निर्माण की सूची की माँग की गयी है। जिसमें जिला अंतर्गत सभी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से पुल निर्माण से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को भेजने हेतु की मांग की गयी थी।जिलाधिकारी ने जिले ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देशित कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत स्थलीय निरीक्षण कर विभाग को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन को तैयार कर मांगी गयी थी। निर्देश के आलोक में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल-1,किशनगंज (टेढ़ागाछ,कोचाधामन, बहादुरगंज एवं किशनगंज) से प्राप्त प्रतिवेदन 86 एवं कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल-2, किशनगंज (पोठिया, ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक) के द्वारा 37 प्रतिवेदन प्राप्त हुई। डीएम ने कहा कि प्राप्त कुल 123 पुलों के निर्माण हेतु विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है । उपलब्ध कराये गये इन पुलों में कुछ पुराने पुलों के स्थान पर नए पुलों के निर्माण का भी प्रस्ताव भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बताया गया कि इन पुलों के निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत ही आसानी होगी। उन्होंने कहा कि विभाग को भेजे गये पुल निर्माण की सूची में माननीय स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा आम लोगों से प्राप्त सुझावों को भी समाहित किया गया है। विभाग से स्वीकृति प्राप्त होते ही पुल निर्माण के दिशा में अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed