सुबोध,
किशनगंज 30 अप्रैल।बिहार के किशनगंज जिले में विभिन्न क्षेत्र से लगातार बिजली समस्या की शिकायत मामले में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने संज्ञान में लिया । मंगलवार को जिले में बिजली समस्या पर जिलाधिकारी टीम के साथ एक्शन मूड में दीखें। जगह-जगह पावर ग्रिड एवं विद्युत शक्ति उपकेंद्र भ्रमण कर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा पोठिया प्रखंड कार्यालय तथा परिसर का भ्रमण किया गया। पोठिया प्रखंड अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी पोठिया प्रखंड पहुंचे। वहां उन्होंने नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया और परिसर में भ्रमण करते हुए वहां भवनों का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी मो आसिफ को प्रखंड परिसर में स्थित सभी भवनों के रंग रोगन करने हेतु निर्देश दिया। साथ ही, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वो प्रखंड परिसर में उपलब्ध भूमि को चिन्हित कर उसका सीमांकन करना सुनिश्चित करे।
प्रखंड परिसर के प्रवेश द्वार पर कराए गए सौंदर्यीकरण से संतुष्ट दिखे तथा “आई लव पोठिया” के साइनेज के समक्ष सभी उपस्थित पदाधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाया।
अंत में जिलाधिकारी ने प्रखंड परिसर को सुगम बनाने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए और प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की परिसर अंतर्गत कोई अन्य बाउंड्री ना बनाया जाए।
पोठिया प्रखंड परिसर में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय एवम प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवम कर्मी उपस्थित थे।