बिहार ब्यूरो
पटना : जमशेदपुर से पटना क्रिसमस मनाने आए ईएसआई अस्पताल के एक डॉक्टर को पुलिस ने शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है । यह गिरफ़्तारी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की है । डॉक्टर का नाम अभिषेक मुन्नू बताया जा रहा है। पुलिस ने जब डॉक्टर के आवास पर छापेमारी की तो डॉक्टर शराब के नशे में मिले । पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर के जरिए जांच की तो डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि हुई । मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क्रिसमस सेलिब्रेट करने जमशेदपुर से डॉक्टर अभिषेक मुन्नू पटना पहुंचा था । रात में अपने आवास पर बैठकर अभिषेक शराब पीकर क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहा था । देर रात गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार को सूचना मिली की गर्दनीबाग थाना के रोड नंबर 33 चितकोहरा चर्च कंपाउंड में स्थित अपने आवास पर डॉक्टर अभिषेक मुन्नू शराब पी रहे हैं । ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक मुन्नू को शराब के नशे में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है।