बिहार में फिर कायम होगा सुशासन
vijay shankar
पटना, 29 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में एक बार फिर सुशासन कायम होगा।
श्री यादव ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार का मतलब है, विकास की डबल रफ्तार। डबल इंजन की सरकार में बिहार के विकास की रफ्तार दोगुनी होगी।
श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन की सरकार को भी देखा और एक बार फिर एनडीए की सरकार को भी देखेगी। यह अंतर कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा। एनडीए की सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता भी यह पूरी तरह जान चुकी है कि बिहार में अमन-चैन और विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है। डबल इंजन की सरकार में बिहार आत्मनिर्भरता की राह पर तेज गति से अग्रसर होगा।