बिमल चक्रवर्ती / विजय

निरसा-(धनबाद): ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6 बजे तेज आवाज के साथ 200 मीटर का दायरा लेते हुए करीब 5 फीट जमीन धंस गई। जिससे वहां अवैध कोयला काटने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आशंका जताया जा रहा है कि इस धसान में लगभग दो दर्जन लोग दबे हुए है। यह तो किस्मत अच्छी थी कि भू – धसान से मात्र 50-100 फिट की दूरी पर झोपड़ीनुमा घर बना कर रह रहे लोगों को कोई हताहत नही हुआ है। लोगों ने बताया कि सुबह जोरदार आवाज के साथ पूरा क्षेत्र धंस गया। रोजाना दर्जनों लोग कोयला निकालने के लिए अवैध खनन में जाते हैं। गुरुवार की रात भी दर्जनों लोग अवैध खनन के लिए गए थे, आशंका है कि इस भू- धसान में वे लोग दब गए हैं। कहना है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधक एवं ईसीएल की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही है।

बता दे कि हावड़ा नई दिल्ली मुख्य मार्ग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चालू कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन की जाती है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाहरी मजदूरों को बुलाकर कोयला काटवाया जाता है। जिसे आसपास के स्थानीय भट्टे में भेजवाया जाता है। इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अभी तक न पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इधर ईसीएल को सूचना मिलते ही भू – धसान स्थल की भराई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *