vijay shankar

Patna.ज़िलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सूफ़ी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शाम वरीय पदाधिकारियों के साथ मनेरशरीफ में स्थल निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों को मानकों के अनुसार सभी प्रशासनिक तैयारी करने एवं उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

• ज़िलाधिकारी ने कहा कि 8 जून को यहाँ विश्व प्रसिद्ध सूफी महोत्सव का आयोजन होना है। वर्ष 2013 से माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेश के आलोक में सूफी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह इस क्षेत्र के साथ साथ हमारे पटना जिला एवं पूरे बिहार राज्य के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण महोत्सव है। इसमें कव्वाली के रूप में प्रस्तुति के लिए नामी कलाकार को बुलाया जाता है। स्थानीय लोगों की भी काफी सहभागिता रहती है। यह मनेरशरीफ के समृद्ध विरासत को सेलिब्रेट करने का एक बेहतरीन माध्यम है।

• ज़िलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेश के आलोक में यहां कई महत्वपूर्ण परियोजना का भी क्रियान्वयन किया गया है। खानकाह मनेरशरीफ का सौंदर्यीकरण, भवन निर्माण और कॉन्फ्रेंस हॉल का भी कार्य किया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आज उन्होंने मनेरशरीफ डाकबंगला परिसर एवं खानकाह में इस सब का अवलोकन किया है। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं खानकाह के प्रबंधन से भी फीडबैक लिया गया है।

• ज़िलाधिकारी ने कहा कि मनेरशरीफ़ में ख़ानकाह तथा डाकबंगला परिसर के पास तथा सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर कुछ आवश्यक कार्य कराने के लिए लोगों के अनुरोध के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

• इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ पटना रिंग रोड के शेरपुर-दिघवारा भाग के निर्माणाधीन 6-लेन गंगा सेतु एवं पथ तथा कैम्प ऑफिस का निरीक्षण किया गया। यह 6-लेन पथ दिघवारा-शेरपुर-बिहटा-रामनगर-दीदारगंज-कच्ची दरगाह-बिदूपुर से गुजरते हुए पटना रिंग रोड के रूप में कार्य करेगा। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों एवं अभियंताओं को तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *