bihar bureau
पटना,:.डॉ. उमाशंकर वर्मा कों भाजपा समर्थक मंच का “राष्ट्रीय महामंत्री चिकित्सा प्रकोष्ठ” बनाया गया l डॉ. उमाशंकर वर्मा का भाजपा समर्थक मंच के प्रति लगन और निष्ठा कों देखते हुए यह पद भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देश और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार की अनुशंसा पर प्रदान किया गया l
डॉ. उमाशंकर वर्मा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि भाजपा समर्थक मंच के द्वारा जो जिम्मेवारी मुझे दी गईं है, उसे मै पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा l उन्होंने कहा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिये भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरषोत्तम नारायण श्रीवास्तव और अशोक कुमार का आभार व्यक्त करता हूँ l
आज भाजपा समर्थक मंच के पदाधिकारिओं द्वारा डॉ. उमाशंकर वर्मा कों बधाई दिया जा रहा है l उनके मित्र और शुभचिंतको द्वारा भी उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी जा रही है l भाजपा समर्थक मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार , अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा और मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय शंकर ने उन्हें शुभकामना दी और उन्हें बधाई भी दी है ।