सहरसा ब्यूरो 
सहरसा : बनगाँव (सहरसा) में आयोजित द्विदिवसीय “गोस्वामी लक्ष्मीनाथ स्मृति पर्व समारोह” की स्वर्ण जयंती के अवसर पर गाँव के प्रतिष्ठित विद्वान और समाज सेवक डॉ. विनय कर्ण को मिथिला की परम्परानुसार पाग और दोपटा से सम्मानित किया गया।

समारोह में उपस्थित ग्रामीणों, आमंत्रित अतिथियों, कवि-कवयित्रियों एवं कलाकारों को संबोधित करते हुए डॉ. कर्ण ने कहा–
“बाबाजी लक्ष्मीनाथ गोसाइँ के उपदेश और संदेश को आत्मसात कर अपने चरित्र को समुन्नत एवं व्यवहार को परिष्कृत करके ही हम अपनी अगली पीढ़ी को सुसंस्कृत तथा चरित्रवान बना सकते हैं।”

समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के माननीय युवा, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. आलोक रंजन ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि उनके द्वारा निर्मित वृत्तचित्र “गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस” सार्वजनिक प्रदर्शन अगले वर्ष होगा।

उन्होंने समारोह आयोजन समिति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी जन्मभूमि पर अपनों से सम्मान प्राप्त करना उनके लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर पं. रघुवंश झा, प्रो. अरविन्द कुमार मिश्र ‘नीरज’, पं. हरिश्चन्द्र मिश्र, अभय कान्त ठाकुर, संजय कुमार मिश्र, गीतकार नवल जी, विजय कुमार झा, अरविन्द कुमार खाँ, रवीन्द्र कुमार चौधरी, राजेन्द्र झा, सुमित सौरभ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *