Yogesh suryawanshi04 मई,शनिवार

सिवनी/गोपालगंज : भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) आदि में जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव सिंदरीया के द्वारा गोपालगंज स्थित बर्धमान वेयरहाउस में भारत सरकार की समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत रवि सीजन 2024 की चना/ मसूर/सरसो की खरीदी किसानों से समर्थन मूल्य पर की जा रही है,जिसमे लालमति क्षेत्र से आए किसानों ने बताया कि सरसों की फसल को बेचने में पंद्रह दिनो से अधिक समय लग रहा है, बारदाने की कमी के कारण सलाड बुकिंग की तारीख भी निकल जाती है।
खरीदी केंद्र प्रभारी से मिली जानकारी के मुताविक समय पर बारदाने न मिल पाने के कारण किसानों को समस्या का सामना करना पड़ता है, हमारे द्वारा लगातार बारदानों की मांग की जा रही हैं।

इनका कहना है कि – जिले में 13 केंद्र बने हैं, कल ही 60 हजार बारदाने आये हैं और फिर कल ओर आ रहे हैं सभी केंद्रों में जा रहे हैं-उपसंचालक मोरिष नाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed