संजय श्रीवास्तव
आरा। केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित सिपाही परीक्षा के दौरान नगर थाना अंतर्गत दो अभ्यर्थी को चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए। दोनों की पहचान रविशंकर शर्मा और विक्की कुमार के रूप में हुई है दोनों पटना जिले के रहने वाले हैं।दोनों के खिलाफ नगर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। भोजपुर में 18 परीक्षा केंद्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। आरा में सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन हुआ। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि 7 अगस्त 2024 को केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा आयोजित सिपाही परीक्षा के दौरान नगर थाना अंतर्गत दो अभ्यर्थी चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर चेकिंग के दौरान पकड़े गए ।दोनों का नाम है रविशंकर शर्मा और विक्की कुमार दोनों पटना जिला के रहने वाले हैं।दोनों के खिलाफ नगर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है और आगे का अनुसंधान जारी है इसके अतिरिक्त भोजपुर में 18 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई और कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन चक्रवर्ती व्यवस्था के तहत कराया गया इस दौरान जिला पदाधिकारी महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं लगातार परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहे और परीक्षा केदो का दौरा करते रहे इसके अतिरिक्त काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात रहे जिससे की परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।