जान माल का नुकसान नहीं पर घरों से बाहर निकले लोग
विजय शंकर
पटना । राजधानी पटना में आज लोगों ने भूकंप झटके महसूस किये । भूकंप के हलके झटके महसूस किये गए मगर भूकंप के कारण मोहल्ले में लोग घरों से बाहर निकल आये । भूकंप का केंद्र वैसे तो नेपाल में बताया गया और रिक्टर स्केल पर उसे 4.3 मापा गया । उत्तर बिहार के इलाकों में झटके तेज रहे और पंखों के हिलने से लोगों को झटका महसूस हुआ । हालाँकि पटना और आसपास के इलाकों के बारे में बताया गया कि इन क्षेत्रों में 3.5 रिक्टर स्केल पर भूकंप मापा गया । झटका तेज होने के कारण लोग अपने घर से बाहर निकले लेकिन कम समय तक लगभग 3 सेकेण्ड तक ही भूकंप महसूस किया गया जिसके कारण लोगों को राहत रही और जान-माल का नुकसान नहीं हुआ ।
जानकारी के अनुसार नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सोमवार रात्रि नालंदा, बिहार के निकट रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप का केंद्र नालंदा, बिहार से 20 किलोमीटर उत्तरपश्चिम (NW) में था । भूकंप भारतीय समयानुसार 9:23 बजे रात में सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया ।