बिहार ब्यूरो
पटना : बिहार के राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने बिहार से राज्यसभा सांसद अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ एडी सिंह को फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आरजेडी सांसद एडी सिंह का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में आ रहा था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके से हुई है। फिलहाल इस मामले में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है ईडी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं. मूलतः वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं। अमरेंद्र धारी सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की थी जिसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी चले गए थे । वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. बताया जाता है कि अमरेंद्र धारी सिंह का कारोबार फर्टिलाइजर और केमिकल फैक्ट्री और रियल एस्टेट से जुड़ा है ।