जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने की है पूछताछ, कल होगी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछताछ

विश्वपति

नव राष्ट्र मीडिया

पटना। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय ने आज मैराथन पूछताछ की। इतनी लंबी पूछताछ के कारण उनके समर्थकों में भी गहरी नाराजगी थी। उनकी बेटी मीसा भारती समेत सैकड़ो समर्थक पूरी पूछताछ के दौरान ईडी दफ्तर के बाहर सड़क पर बैठे रहे। ईडी दफ्तर से रात करीब नौ बजे लालू बाहर निकल गये । उनके बाहर निकलते ही परिवारजनों तथा राजद कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली । वे उनको देखते ही जिंदाबाद के नारे लगाने लगे । ईडी के अधिकारियों ने लालू से 10 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर अपने नेता के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे। लालू को देखते ही कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ लालू यादव राबड़ी आवास के लिए रवाना हुए।

लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें पटना के बैंक रोड स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां करीब 10 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने लालू से पूछताछ की। ईडी दफ्तर के बाहर उनकी बेटी मीसा भारती, राजद एमएलसी सुनील सिंह, श्याम रजक, रीतलाल यादव सहित कई राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इतनी देर तक ईडी दफ्तर में लालू को रखे जाने से राजद कार्यकर्ता काफी गुस्से में थे। राजद कार्यकर्ताओं ने इस दौरान लगातार जमकर नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि कल ईडी तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी।पूछताछ के दौरान गेट के बाहर खड़ी मीसा भारती अपने बीमार पिता लालू यादव का हालचाल जानने में लगी थी। वह अपने पिता का इंतजार कर रही थी कि वो कब बाहर निकलेंगे। मीसा भारती ने पिता के लिए दवाईयां भी अंदर भिजवाई।  ईडी ऑफिस के बाहर ठेले राजद एमएलसी सुनील सिंह बैठ गये और सीएम नीतीश के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

मीसा भारती ने कहा कि कल सरकार गई और आज ईडी ने उनके पिता लालू प्रसाद को पूछताछ के लिए बुला लिया। 30 जनवरी को भाई तेजस्वी को भी बुलाया गया है। मीसा ने बताया कि सत्ता में बैठे लोग एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बीमार इंसान को इस तरह से बुलाकर आठ घंटे से बिठाया गया है। दो तीन बार जाकर तो हम दवा भी दिये है लेकिन ईडी का कोई भी अधिकारी बाहर आकर यह बताने को तैयार नहीं है कि और कितने घंटे उनसे पूछताछ होगी। नीतीश के परिवारवाद वाले बयान पर मीसा ने कहा कि जब महागठबंधन में आये थे तब नहीं पता था कि लालू जी का परिवार है कि नहीं..परिवार के कितने सदस्य राजनीति में हैं।

सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ईडी के द्वारा इस तरह की कार्रवाई अफसोसजनक है। जिस व्यक्ति की उम्र 76 साल से ज्यादा है जो बीमार व्यक्ति हैं जिनका हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। ऐसे बीमार व्यक्ति से निर्दयतापूर्वक पूछताछ किया जा रहा है। पूछताछ पूरी नहीं हुई हो तो कल फिर बुला लेते लेकिन करीब 9 घंटे उनको बिठाकर रखा गया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। मानवता को शर्मसार करने वाली कार्रवाई की जा रही है। लालू को परेशान आज थोड़े ही किया जा रहा है। सालों से उनको परेशान किया जा रहा है। बहरहाल लोगों की निगाहें अब तेजस्वी यादव पर हैं जिनको ईडी ने कल पूछताछ के लिए बुलाया है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *