बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। झारखंड में अवैध कोयला खनन और तस्करी के मामले में आरोपित व्यवसायी अमित अग्रवाल के कोलकाता स्थित चार ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह सुबह छापेमारी की है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि झारखंड और कोलकाता के कुल 12 ठिकानों पर तलाशी अभियान चल रहा है। इनमें से आठ ठिकाने झारखंड में हैं जबकि बाकी चार में से दो बंगाल के आईटी शहर साल्टलेक में और बाकी के दो महानगर कोलकाता में हैं। इसमें से सॉल्टलेक के एचबी ब्लॉक में अमित अग्रवाल के दो आवास हैं जबकि बाकी के दो दफ्तर है। सूत्रों ने बताया है कि झारखंड में अवैध कोयला खनन और तस्करी की जांच ईडी कर रही है।
इस संबंध में रांची हाई कोर्ट में एक याचिका भी लंबित है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी नामजद हैं। आरोप है कि अमित अग्रवाल सोरेन के बेहद करीबी हैं और बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन और तस्करी में उनकी संलिप्तता रही है। इससे संबंधित दस्तावेजों की खोज में ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। दावा है कि कोलकाता के ठिकानों पर अग्रवाल दस्तावेज छुपाए हो सकते हैं इसलिए तलाशी अभियान चलाया गया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बाहर राज्य पुलिस का भी पहरा है। सुबह 10:30 बजे खबर लिखे जाने तक छापेमारी चल रही है।