नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : बिहार सरकार के आदेशानुसार उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पतैली पूर्वी पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक राम स्वार्थ सिंह के अध्यक्षता में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुनीता सोनू थे जिन्हें प्रधानाध्यापक ने पाग, चादर व गुलदस्ता प्रदान कर सम्मानित किया । वहीं प्रधानाध्यापक ने छात्रों को विस्तार से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को लाभ और प्रोत्साहन सरकार द्वारा मिल रहा है, मुख्यमंत्री बालिका एवं बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मिशन दक्ष कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कन्या विवाह योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, उद्यमी योजना आदि का लाभ लोगों को मिल रहा है । सरकार के योजनाओं से लोग लाभान्वित होकर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं । वहीं शिक्षा संवाद कार्यक्रम के मौके पर शिक्षक अजीत कुमार, राकेश रंजन, मणि भूषण कुमार, सिद्धार्थ शंकर, राहुल कुमार, राजीव कुमार, धनेश्वर राम, अविनाश रंजन, पवन कुमार, मोहम्मद सफदर राजा, नीरज कुमार, त्रिनेत्र कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार प्रियदर्शी, पंकज कुमार, आदेश पाल सुरेंद्र प्रसाद साहनी के साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपास्थित थे ।