धनबाद ब्यूरो
कतरास-(धनबाद) : राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बाघमारा के भटमुरना मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इस विद्यालय को लेकर पत्रकारों के माध्यम से मंत्री श्री महतो को विद्यालय में कई समस्याओं की जानकारी मिली थी। विद्यालय में कमरे की कमी, पीने का पानी की समस्या और चारदीवारी निर्माण ये मुख्य समस्याएं सामने आई। इस बाबत मंत्री जगरनाथ महतो ने विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी जानकारी ली और धनबाद डीसी से दूरभाष पर बात कर सम्याओं का अविलंब निदान करने का निर्देश दिया।
इन सभी समस्याओं को अवगत कराने के लिए स्थानीय पत्रकारों को धन्यवाद कहा और यह भी कहा कि किसी भी विद्यालय की समस्या हो हमे वाट्सएप सूचित करें, उसपर कार्रवाई होगी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के व्यवहार को लेकर मंत्री श्री महतो से शिकायत की, जिसको लेकर मंत्री महोदय ने मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच के आदेश दिया। साथ ही प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति पर भी बिफरते हुए भी कहा कि यहां के प्रधानाचार्य को सूचना थी कि विद्यालय में मंत्री जगरनाथ महतो का आगमन है और वो अनुपस्थित हैं। यह अपने आप में उनकी सूक्ष्म मानवता को दर्शाता है।
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिक्षक बहाली के मुद्दे पर कहा कि राज्य में मेरे द्वारा तय शिक्षक बहाली ऐतिहासिक होनेवाली है। चुकी एक बार 50 हजार की बहाली करने का निर्देश दिया जा चुका है। वर्ष 1932 खतियान के मुद्दे पर भाजपा पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए यह कहा कि मधुबन में आयोजित भाजपा के चिंतन शिविर में बैनरों में 1932 खतियान मुद्दे के समर्थन में कई स्लोगन देंखने को मिले पर जब सदन में इसपर बहस करने के बजाय सदन से भाग गए।