कारगिल चौक पर मुख्यमंत्री व मुजफ्फरपुर प्रशासन का पुतला दहन, पुलिस प्रशासन के साथ पुतला जलाने को लेकर नोकझोंक,
समाजसेवी विजय कुमार पैदल यात्रा कर मुजफ्फरपुर रवाना,मुजफ्फरपुर में करेंगे अनशन
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों में निजी डी बी आर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी के द्वारा नौकरी करने आई लड़कियों के शोषण के साथ मारपीट और नशे की गोली खिलाकर दुष्कर्म जैसे शर्मनाक कुकृत को लेकर पूरे बिहार के लोग दुखी हैं और गुस्से में हैं । नेटवर्किंग कंपनी के कारनामे को लेकर पूरे घटना की सीबीआई जांच कराई जाए । पूरे देश की पैदल यात्रा कर चुके समाजसेवी विजय कुमार ने घटना के विरोध में स्थानीय कारगिल चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया। पुतला दहन को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ नोक झोंक भी हुई । पुतला दहन करने के बाद समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में छह साल पहले हुए बालिका गृह कांड की तरह यह मामला है और उस मामले को भी सीबीआई ने जांच कर दोषियों को सजा दिलाई थी। 6 साल बाद फिर से निजी कंपनी के द्वारा इस तरह का दुष्कर्म और शोषण लड़कियों के साथ किया गया । उन्होंने सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने और पीड़ित लड़कियों को पुनर्वास करने और 10 लाख मुआवजा देने, पीड़ितों को प्राथमिकता के आधार पर सरकारी नौकरी देकर सम्मान देने की मांग की है । साथ ही नेटवर्किंग कंपनी के संचालक की गिरफ्तारी और उनके अन्य कर्मियों जिन्होंने ऐसी घिनौनी हरकतें की है, उनकी भी गिरफ्तारी कर कंपनी की मान्यता रद्द करने की मांग भी सरकार से की है । पुतला दहन के बाद समाजसेवी विजय कुमार ने घटना के विरोध में कारगिल चौक से ही मुजफ्फरपुर तक पैदल यात्रा पर रवाना हो गए। उनके साथ फॉरवर्ड ब्लॉक के अनिल कुमार, मीडिया परामर्शी विजय शंकर, सहायक छोटू समेत कई लोगों ने पदयात्रा में साथ दिया।उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे और एक दिवसीय अनशन मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में करेंगे।