मोदी के प्रति भयानक गुस्सा, बिहार की जनता कर रही मोदी को रिजेक्ट
विजय शंकर
पटना । सोमवार को बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए पूर्व के वादे और बातों को बिहार वासियों से अवगत करवाते हुए यह बताया कि आज तक उन्होंने जो भी वादे किए हैं उसे पूरा नहीं किए हैं।
इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल INC BIHAR से हैशटैग #BiharRejectsModi अभियान चलाया गया, जो दिन भर ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू पूरी तरह फीका पड़ता जा रहा है। ऐसा लग रहा है मानो मोदी का जादुई आकर्षण अब खत्म हो चला है। रैलियों में भीड़ नहीं है; लोगों में उत्साह नहीं है; मोदी के भाषणों में दम नहीं है।
इसका कारण स्पष्ट है कि अब बिहार को मोदी पर भरोसा नहीं है। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बिहार के मजदूरों को करना पड़ा और मोदी मौन रहे; पिछले चुनाव में सवा लाख करोड़ के पैकेज को भी मोदी ने हवा में उड़ा दिया; कोरोना राहत पैकेज के नाम पर मोदी ने बिहार को निराश किया है।
इसके साथ ही बाढ़ कि बदहाली से लेकर चमकी बुखार और मुजफ्फरपुर से लेकर मुंगेर तक प्रधानमंत्री मोदी की हर एक बिहारी को खल रही है। यही कारण है कि हर एक बिहारी के मन में इस बार मोदी के प्रति भयानक गुस्सा है और इसलिए इस बार बिहार ने मोदी को रिजेक्ट कर दिया है।
हैशटैग #BiharRejectsModi देशभर में तीसरे स्थान पर ट्रेंड किया। इस अभियान के तहत हर किसी ने बिहार की बदहाली को लेकर पीएम मोदी सहित भाजपा जदयू सरकार को भी लपेटा और नए बिहार निर्माण के लिए अपनी आवाज बुलंद की।