इस निर्दलीय प्रत्याशी ने बना दिया है हायाघाट में त्रिकोणीय मुकाबला
दरभंगा । बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग कल यानि सात नवंबर को होनी है । चुनाव में प्रत्याशियों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही है । बीती रात दरभंगा के हायाघाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी । घायल अवस्था में उन्हें दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है ।
बताया जाता है कि निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रनाथ सिंह उर्फ चिंटू गुरुवार को एक सभा को संबोधित कर अपने गांव लौट रहे थे । इस दौरान बहेड़ी थाना क्षेत्र में कोठरी के पास अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया ।
दरअसल रविंद्रनाथ सिंह के निर्दलीय खड़ा होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। हायाघाट विधानसभा से राजद के उम्मीदवार भोला यादव और भाजपा के उम्मीदवार रामचन्द्र साह है जिन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रविंद्रनाथ सिंह मजबूत टक्कर दे रहे हैं ।
बता दें कि प्रत्याशियों पर हमले की ये पहली घटना नहीं है । इससे पहले भी शिवहर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के विधानसभा चुनाव उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । वहीं पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी प्लूरल्स के प्रत्याशी रामेश्वर सिंह पर भी असामाजिक तत्वों ने सीवान में हमला किया था । गया में जाप के प्रत्याशी पर भी अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था ।