दिघा घाट पर दीघा विधानसभा की माले प्रत्याशी शशि यादव के समर्थन में चुनावी सभा, झंडे पर तीन सितारा को वोट देकर जिताने कि अपील
विजय शंकर
पटना । दिघा घाट पर दीघा विधानसभा में महागठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार शशि यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए महागठबंधन से बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की उम्मीदवार कॉमरेड शशि यादव को तीन सितारों वाले झंडे पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाए । उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम उजाड़े गए शहरी गरीबों के लिए आवास बनायेगे। बहन बेटियों की सुरक्षा की गारंटी करेंगे।
श्री तेजस्वी यादव ने कहा मैं खुद भी तीन तारे को वोट दूँगा क्योंकि मेरा वोट भी दीघा विधानसभा क्षेत्र में ही है । उन्होंने कहा कि आने वाले दस नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय है। महागठबंधन की सरकार बनाते ही पहला काम दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा, समान काम के समान वेतन दिया जायेगा । आशा, ऑगनवाडी, रसोइया, इत्यादि का संविदा कर्मियों का मानदेय दोगुना किया जायेगा और इन्हें स्थाई किया जायेगा । सबके लिए पढ़ाई, दवाई ,कमाई, खेत की सिंचाई का इंतजाम करेंगे, केन्द्र द्वारा बनाए गए कृषि कानून 2020 को बिहार में नही लागू करेगें ।
तेजस्वी ने कहा कि तमाम लोगों से मैं अपील करता हूँ कि आप महागठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीद वार शशि यादव को तीन तारे वाले झंडे पर बटन दबाए बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाए। तेजस्वी यादव ने कहा कि शशि यादव जैसे लोग पूरे जीवन छात्र नौजवान, ग़रीब किसान मजदूर वर्ग के लिए काम करते हैं, इन्हें जिताएंगे तो गरीबों मेहनतकशो की आवाज विधानसभा में पहुचेंगी।
दीघा से महागठबंधन उम्मीदवार शशि यादव ने कहा कि एनडीए सरकार के कुशासन के खिलाफ महागठबंधन को जिताए और बिहार में युवा नायक तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए, आप सब जानते है हमारा पूरा जीवन ईमानदारी से सड़कों पर संघर्ष करते हुए बीत रहा है, हमारा चुनाव जीतने का साफ़ और स्प्ष्ट मतलब है आप सब की जीत हैं, जनता की जीत हैं।
जनसभा में मुख्य रूप से भाकपा माले से केडी यादव , राजद व पप्पू राय, विनोद राय अभ्यदूय, आभा लता, समता, भुवनेश्वर केवट, गालिब खान, अखिलेश राज़, विनय कुमार, तरुण कुमार, दिव्या भगत, अनिता सिन्हा, डॉ. कमल उसरी, इंद्रेश मैखुरी, कैलाश पाण्डेय, नरेंद्र पाण्डेय, रामवधेश सिंह, धर्मेंद्र मुखिया, रणविजय कुमार, रामकल्याण सिंह, सुधीर कुमार, जयचंद्र यादव, अमर यादव, जयकिशन जायसवाल, पुनीत सेन, लक्ष्मी जी आदि शामिल रहे।