विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त हो गया है । इस दौरान 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में कुल 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ । आठ विधान सभा क्षेत्रों में सात से चार बजे तक ही वोट डाले गए. दरभंगा जिला में आने वाले विधान सभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान (आरक्षित) गौड़ा बौराम, मुजफ्फरपुर का मीनापुर, पारू, साहेबगंज,वैशाली जिला का राघोपुर और खगड़िया जिला के बेलदौर अलौली विधान सभा क्षेत्र में मतदान का समय पूरा हो गया है. बाकी बचे 86 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ । चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है । इस दौरान कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है । चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है, अब आखिर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा ।
दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं ने कोरोना के बावजूद बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लिया । 6 बजे तक 53.98 फीसदी वोटिंग हुई । सबसे अधिक वोटिंग मुजफ्फपुर और सबसे कम वोटिंग पटना में हुई । शाम 6 बजे तक पश्चिमी चंपारण- 55.99 फीसदी, पूर्वी चंपारण- 56.75 फीसदी, शिवहर- 56.04 फीसदी, सीतामढ़ी- 57.40 फीसदी, मधुबनी- 52.67 फीसदी, दरभंगा- 54.15 फीसदी, मुजफ्फरपुर- 59.98 फीसदी, गोपालगंज- 55.09 फीसदी, सिवान- 51.40 फीसदी, सारण- 54.15 फीसदी, वैशाली- 51.93 फीसदी, समस्तीपुर – 56.02 फीसदी, बेगूसराय- 58.48 फीसदी, खगड़िया- 56.10 फीसदी, भागलपुर- 54.54 फीसदी, नालंदा- 51.06 फीसदी और पटना में 48.24 फीसदी वोटिंग हुई है ।
बिहार में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 5 बजे तक 51.80 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत कुल 51.80 फीसदी रहा है । शाम 5 बजे तक कुल 46.78 प्रतिशत वोटिगं हुई है जबकि दोपहर 3 बजे तक 44.51 फीसदी मतदान हुआ है ।
बता दें 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता, 41,362 मतदान केंद्रों पर 1,463 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुन रहे हैं. नक्सल प्रभावित आठ सीटों पर मतदान 4 बजे संपन्न हो गया है. बाकी सीटों पर वोटिंग 6 बजे तक हुई ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *