कोरोना से बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशाी नीरज झा की मौत
मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान करा रहे मतदानकर्मियों की मौत
त्रिवेणीगंज के सिमरिया पंचायत के मिडिल स्कूल के तीन बूथ पर बहिष्कार
विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान में शाम 5 बजे तक शाम 5 बजे तक 54.06 फीसदी मतदान हुआ । अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया । 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हुई । इससे पहले बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। बेनीपट्टी प्रत्याशी नीरज झा अपने चुनावी क्रम में ही कोरोना पीड़ित होकर पटना में अपना ईलाज करा रहे थे , जहाँ उनकी आज मौत हो गयी ।
पूर्णिया में हुआ रक्तरंजित चुनाव, फायरिग व हत्या
पूर्णिया जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस युवक की हत्या की गई है वह राजद नेता व कुख्यात बिट्टू सिंह का छोटा भाई बेनी सिंह था जिसे राजद का नेता माना जा रहा है । प्रारंभिक सूचना के अनुसार सरसी स्थित आवास के पास बने पोलिंग बूथ पर बेनी सिंह मतदान करने जा रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने एक के बाद एक आठ गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी तरफ पूर्णिया में धमदाहा स्कुल में मतदान केंद्र संख्या 282 पर पैरामिलिट्री फोर्स की हवाई फायरिंग के बाद हंगामा मच गया है । भीड़ को पहले सुरक्षा बल के जवानों ने समझाया , नहीं मानने पर जवानों ने पांच चक्र हवाई फायरिंग कर दी जिससे हंगामा हो गया । तैनात प्रशासन के अधिकारीयों ने स्थिति को संभाला और वहां तैनात सभी जवाव को बदल दिया फिर भी विवाद शांत नहीं हुआ । पूर्णिया जिला के मरंगा थाना अंतर्गत सतकोदरिया पंचायत के अलीनगर बूथ संख्या 282 पर बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंचे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने मतदाताओं को लाइन में लगने की सलाह दी। अचानक मतदाताओं ने कतार तोड़ना शुरू कर दिया, जिसे लेकर जवानों ने समझाया। लेकिन मतदाता और जवानों के बीच इसको लेकर विवाद बढ़ना शुरू हो गया और मतदाताओं ने जवानों पर हमला बोल दिया। इसके बाद पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा हवाई फायरिंग की गई।
कोरोना से बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशाी नीरज झा की मौत
बेनीपट्टी प्रत्याशी नीरज झा अपने चुनावी क्रम में ही कोरोना पीड़ित होकर पटना में अपना ईलाज करा रहे थे जहाँ उनकी आज मौत हो गयी । मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने बेनीपट्टी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशाी नीरज झा कि मौत के बाद वहन का चुनाव रद्द करने की मांग की है । विदित हो कि बेनीपट्टी प्रत्याशी नीरज झा अपने चुनावी क्रम में ही कोरोना पीड़ित हो गए थे।
विधानसभा अध्यक्ष के अलावा सरकार के 11 मंत्रियों के भाग्य दांव पर
इसी चरण में सिमरी बख्तियारपुर से विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी और मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा सरकार के 11 मंत्रियों -विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार के किस्मत ईवीएम में कैद हो गए है ।
मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदानकर्मियों की मौत
मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान करा रहे मतदानकर्मियों की मौत हो गयी है । सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी कि मौ हो गयी , सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे । मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड अंतर्गत बरहद बूथ संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय (P-3)की हार्ट अटैक से मौत हुई है । पोस्टमार्टम के लिए ,एसकेएमसीएच भेजा गया है । वे सिचाई विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मी थे । नियमानुकूल 15 लाख की राशि मुवावजा के रूप में दी जाएगी।
त्रिवेणीगंज के सिमरिया पंचायत के मिडिल स्कूल के तीन बूथ पर बहिष्कार
त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मिडिल स्कूल के तीन बूथ- बूथ संख्या 74 ( कुल वोटर- 501, बूथ संख्या 74 (क ), वोटर – 514, बूथ संख्या 75 वोटर- 581 पर बारह बजे तक सिमरिया – चम्पानगर सड़क (लगभग नौ किलोमीटर ) क्षतिग्रस्त सड़क की तीस वर्षों से मरम्मत नहीं किये जाने की मांग को लेकर कुल 1596 मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। मौके पर आरडीओ आशा कुमारी, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह सिंह पंचायत के मुखिया मदन मंडल के दरवाजे पर आक्रोशित मतदाताओं से बात कर उन मतदान में भाग लेने की अपील की पर लोग नहीं माने ।
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में वोटिंग
वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में अपराह्न 3 बजे तक 48.58 फीसदी वोटिंग हुई जबकि 1 बजे तक 35.82 फीसदी , 11 बजे तक 19.14 फीसदी, और सुबह 9 बजे तक 7.73 फीसदी वोटिंग हुई ।