भीड़ को पहले समझाया , नहीं मानने पर जवानों ने चलायी गोली, पांच चक्र हवाई फायरिंग
मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान करा रहे मतदानकर्मियों की मौत

विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की आज वोटिंग हो रही है जिसमें 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर कुल 1204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है । पूर्णिया में धमदाहा स्कुल में मतदान केंद्र संख्या 283 पर पैरामिलिट्री फोर्स की हवाई फायरिंग के बाद हंगामा मच गया है । भीड़ को पहले सुरक्षा बल के जवानों ने समझाया , नहीं मानने पर जवानों ने पांच चक्र हवाई फायरिंग कर दी जिससे हंगामा हो गया । तैनात प्रशासन के अधिकारीयों ने स्थिति को संभाला और वहां तैनात सभी जवाव को बदल दिया फिर भी विवाद शांत नहीं हुआ । उधर सुपौल, मोतिहारी, दरभंगा और कटिहार में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया है. अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं । समाचार लिखे जाने तक वहां इक्का-दुक्का लोग बूथों पर पहुंचे थे । मतदान शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर कतारें लगनी शुरू हो गयी थी ।. तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है । बेनीपट्टी प्रत्याशी नीरज झा अपने चुनावी क्रम में ही कोरोना पीड़ित होकर पटना में अपना ईलाज करा रहे थे , जहाँ उनकी आज मौ हो गयी ।
मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदानकर्मियों की मौत
मुजफ्फरपुर और सुपौल में मतदान करा रहे मतदानकर्मियों की मौत हो गयी है । सुपौल के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कन्या मध्य विद्यालय पर पदस्थापित एक मतदान कर्मी कि मौ हो गयी , सदानंद राय अस्थमा के मरीज थे । मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड अंतर्गत बरहद बूथ संख्या 190 पर पोलिंग ऑफिसर केदार राय (P-3)की हार्ट अटैक से मौत हुई है । पोस्टमार्टम के लिए ,एसकेएमसीएच भेजा गया है । वे सिचाई विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मी थे । नियमानुकूल 15 लाख की राशि मुवावजा के रूप में दी जाएगी।
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कि अपील , सभी दें वोट
उधर वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है । जारी मतदान के बीच सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है । इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें, वोट करें । आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनायेगा । जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि लोग इस बार काम-सेवा देखकर और सोच समझकर वोट करें ।
15 जिलों की 78 सीटों के लिए वोटिंग
बता दें कि 15 जिलों की 78 सीटों के लिए तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा सरकार के 11 मंत्रियों विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं । जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का भी आज भविष्य का फैसला होना है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *