नव राष्ट्र मीडिया न्यूज 
मधुबन, पूर्वी चंपारण : प्रशांत किशोर ने बिहार में भ्रष्टाचार की समस्या पर बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सबसे तेज होने की जरूरत नहीं है, जरूरत है राजनीति में सही लोगों को चुन कर लाने की। जन सुराज दल बनाकर विधायक बनाने का अभियान नहीं है। अभियान है समाज से अच्छे लोगों को चुनकर लाने का, तभी बनेगी जनता की सरकार। बिहार का हर मुद्दा पेड़ की टहनियों की तरह है। हमें टहनियों से आगे आकर पेड़ के जड़ तक जाना होगा तब जाकर हम कमियों को दूर कर पाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारा प्रयास है, समाज से मथकर जनता के बीच से सही लोगों को चुनकर एक बेहतर विकल्प दिया जाए ताकि आपकी समस्याओं और तकलीफों का निवारण हो सके। बिहार को कोई सुधार सकता है तो वो ख़ुद बिहार के लोग ही हैं। जन सुराज पदयात्रा के 85वें दिन पूर्वी चंपारण के मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ज्यादातर लोगों को पांच किलो अनाज नहीं मिलता है, उन्हें चार या साढ़े चार किलो ही अनाज मिलता है। यह ऐसा इसलिए होता है क्योंकी हर प्रखंड में जितना अनाज आता है, इस पर व्यवस्थित तरीके से 40 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से विधायक से ले कर अफसर और जनप्रतिनिधि तक व्यवस्थित तरीके से गरीब जनता को काट रहे हैं। मौजूदा समय में सरकार की दो योजनाएं चल रही। एक प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमे 25 से 40 हजार रुपया घुस की राशि ली जाती है, और दूसरी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसमे विधायक समेत जनप्रतिनिधि और अफसर मिलकर 40 रुपया प्रति क्विंटल ले रहे है जिसकी वजह से लाभार्थियों को पांच के बजाए 4 या 4.5 किलो ही अनाज मिल रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ उनके ही पार्टी के ज्यादातर विधायक नेता उठा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *