vijay shankar
पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के प्रसंग में आज 180-बख्तियारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय, नया भवन, बख्तियारपुर में प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।
गौरतलब है कि 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अवस्थित 180-बख्तियारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त, पटना हैं। जिलाधिकारी द्वारा निदेशक, लेखा-प्रशासन, डीआरडीए, पटना श्री राजीव रंजन प्रकाश इस डिस्पैच सेंटर के इन्चार्ज ऑफिसर के तौर पर नामित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि 180-बख्तियारपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर तैयारी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था की जा रही है। उप विकास आयुक्त, पटना तथा अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ द्वारा बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी सारी तैयारियों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम किस तरह से मतदान केन्द्रों पर जाएंगे; पोलिंग पार्टी, पुलिस ऑफिसर एवं फोर्स का मिलान; ईवीएम कमिशनिंग, डिस्पैच की व्यवस्था, वाहन प्रबंधन, भेद्यता मानचित्रण, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की उपलब्धता, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था का संधारण इत्यादि निर्वाचन के आधार-स्तंभ हैं। हमलोग पूरी तन्मयता से तैयारी कर रहे हैं। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ तथा अन्य भी उपस्थित थे।