बगहा (पश्चिमी चंपारण) | द्वितीय चरण के मतदान पूर्व अंतिम दिन रविवार को पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा स्थित चौतरवा बहुअरवा में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भोजपुरी में शुरूआत की । चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे । मोतिहारी की सभा के बाद पहली बार बगहा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि थारू जनजाति की तप तपस्या और इनकी पीढ़ियों ने बीजेपी को शुरू से सीचा और समर्थन दिया है । इस क्षेत्र में गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत 55 हज़ार से जायदा घर दिए जा चुके हैं । 4 लाख माताओ, बहनों को गैस चूल्हा दिया गया । 200 करोड़ सबके खाते में दिया गया जिसे 250 किसानों के खाते में राशि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दी जा चुकी है ।
एनडीए की चुनावी सभा में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के साथ राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे और वाल्मिकी नगर संसदीय सीट पर उप चुनाव के जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के साथ नौ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहे ।
पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू ने यहां से स्वच्छ भारत को रास्ता दिखाया था जिसमें आज चंपारण का बहुत बड़ा योगदान रहा है । चंपारण हमारे समर्थ को नई ऊर्जा नई शक्ति देती है । पीएम ने कहा कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ख़ास तौर पर जनजातीय क्षेत्र में भूलभूत काम किए गए । थारू और उरांव के सम्मान में सरकार लगी हुई है । वाल्मीकिनगर में इको टूरिज्म और पर्यटन के लिए सरकार बेहतर काम कर रही है, यहां रोजगार के अवसर मिलेंगे ।
चंपारण की मीठी बोली और थारू समाज के लिए समर्थित रहे प्रेम नारायण गढ़वाल को पीएम ने नमन किया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत माननीयों का सम्मान बढ़ाया। पीएम मोदी ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार में नीतीश जी मंत्री थे तो उस वक्त थारू समाज को जनजातीय दर्ज़ा मिला । उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज को अवसर और प्रतिनिधित्व मिले, ये एनडीए की प्रतिबद्धता है ।आदिवासी युवाओं की शिक्षा, कौशल को निखारने के लिए मॉडल व्यवस्था की जा रही है ।
मोदी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास लेकर चल रहे हैं । जब धारा 370 हटा तो इन्होंने कहा यहां खून की धारा बहेगी, लेकिन आज जम्मू कश्मीर में जो कार्य हो रहे हैं तो लोग यहीं आवाज़ उठा रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो । जब एनआरसी की बात चली तो उन्होनें लोगों को डरा कर आपका विश्वास तोड़कर आपको तोड़ने की कोशिश की ।
पीएम मोदी ने लालू,राबड़ी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जंगल राज़ के लोग बिहार को फिर जंगल राज़ की ओर ले जाकर बिहार की सड़कों को खस्ता हाल बना दिया । एनडीए ने बिहार को एयरपोर्ट, सड़कों और अन्य कार्यों को पूरा कर बिहार को आगे बढ़ाया है । एनडीए ने गरीबों के खाते में पैसे पहुंचाएं हैं । आरोप लगाते हुए कि “जंगल राज” के नेता “नक्सलवाद” और “टुकडे-टुकडे गिरोह” के समर्थकों के साथ आए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों से जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन जीतता है, तो राज्य में फिर से “हिंसा के युग” की शुरूआत हो जाएगी ।
पहले चरण के मतदान के लिए बिहार के लोगों का धन्यवाद करते पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है । देश के जिन जिन राज्यों में उप चुनाव चल रहे हैं, जहां 3 तारीख़ को मतदान होना है, मैं उन राज्यो के लोगों से आग्रह करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाएं. इस पवित्र धरती से आपसे आह्वान करता हूं ।