बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , तेजस्वी यादव और सुशील मोदी ने वोट डाला.
विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है । वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु हो चुकी है । लोगों का जमावड़ा आज अहले सुबह से मतदान केंद्रों पर देखने को मिल रहा है. दूसरे चरण के पहले घंटे की वोटिंग में अब तक कुल 3.7 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 11 बजे तक 19 फीसदी वोट पड़े ।
इससे पहले पटना में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने वोट डाला. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अहले सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया है । राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के दीघा के सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए अपना वोट डाला । वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि “मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं । मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा.”। दीघा घाट स्थित अपने बूथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोट डाला और कहा कि हर किसी को अपना वोट डालना चाहिए । दीघा विधानसभा क्षेत्र में वोट देने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और मैं जनता से अपील करता हूँ कि वे अपना वोट अवश्य डालें । लोकतंत्र के इस त्यौहार में हर किसी को वोट डालना चाहिए ।

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजेंद्र नगर स्थित संत जोसेफ स्कुल में भी अहले सुबह अपने मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की । वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि- मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें, अपना वोट डालें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क पहने रहें । उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल में मतदान केंद्र संख्या 4 पर अपना वोट डाला । लोजपा प्रमुख और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी खगड़िया स्थित अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला है । बता दें कि आज पटना के भी 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है ।

पश्चिमी चंपारण- 21.99 फीसदी, पूर्वी चम्पारण- 15.76 फीसदी, समस्तीपुर मे 21.76 फीसदी , बेगूसराय- 19.9 फीसदी, दरभंगा- 15.65 फीसदी, मुजफ्फरपुर- 26.09 फीसदी, वैशाली- 20.33 फीसदी, सीतामढ़ी- 20.22 फीसदी, नालंदा- 20.20 फीसदी, पटना- 18.16 फीसदी, भागलपुर- 20.08 फीसदी, शिवहर- 19.25 फीसदी, सारण- 16.69 फीसदी, गोपालगंज- 24.12 फीसदी, मधुबनी- 18.13 फीसदी, सीवान- 15.96 फीसदी,, खगड़िया – 19.57 फीसदी,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *