विजय शंकर
पटना । उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर राजद पर तंज किया और कहा कि लालू यादव ने बीपीएससी के चेयरमैन बनाने के एवज में रामाश्रय प्रसाद यादव से अपने खास मो.शमीम तथा राकेश रंजन के नाम विजय बिहार कोऑपरेटिव, दानापुर में साढ़े छह- छह हजार वर्गफीट के चार प्लॉट लिखवा दिया और बाद में उन दोनों को राज्यपाल के कोटे से एमएलसी बना कर प्लॉट अपने कब्जा में ले लिया।
उन्होंने कहा कि मो.शमीम और राकेश रंजन ने बाद में उन चारों प्लॉट को तेजस्वी और तेजप्रताप को वसीयत कर लिखा – यदि तेजस्वी व तेजप्रताप की मृत्यु हो जाती है तो ‘.उनके वैधानिक उत्तराधिकारी’ इसके मालिक होंगे।
भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी बताएं कि क्यों कुमार राकेश रंजन व मो. शमीम ने उनकी तीन पीढ़ियों के लिए सम्पत्ति का इंतजाम किया?