विजय शंकर
पटना । बाल्मीकि नगर सीट पर हो रहे संसदीय उपचुनाव को लेकर तस्वीरें साफ हो रही हैं जिसमें जदयू के उम्मीदवार सुनील कुमार आगे चल रहे हैं 3416 वोट से जिसमें जदयू के सुनील कुमार को 33090 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण कुमार मिश्रा पीछे चल रहे हैं इन्हें 29674 वोट मिले हैं । तीसरे स्थान पर भारतीय पंचायत पार्टी के शैलेंद्र कुमार चल रहे हैं जिनको अब तक 21957 वोट मिले हैं । इस संसदीय उपचुनाव के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे जिसमें दो निर्दलीय उम्मीदवार अंकुर शर्मा को 4004 वोट और लोकेश पटेल को 2297 वोट मिले हैं । वही जनता कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज कुमार को 5268 वोट मिले । यहां नोटा ने भी काफी अच्छी स्थिति बनाई है और नोटा को 4492 वोट मिले ।
वोटों के प्रतिशत का अगर देखें तो जदयू को 31.97% , कांग्रेस को 28.67% , रालोसपा के उम्मीदवार प्रेम कुमार चौधरी को 4.51% फीसदी वोट मिले हैं ।
