नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी कॉल बॉक्स की शुरुआत कर दी गई है। मंगलवार से पटना में फिलहाल 51 जगहों पर ये सुविधा दी गई है। इसके तहत इस बॉक्स के हेल्प बटन को दबाने पर पुलिस की सहायता मिलेगी। पहले दो बीप की आवाज आएगी जिसके बाद लगाए गए बॉक्स के स्पीकर के सामने अपनी कठिनाई बोलने के बाद सहायता मिल सकती है।
स्पीकर के सामने बोलने के बाद आईसीसीसी कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी से लोगों की सीधे बात होगी। जो संकट में फंसे आम लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। लोग उक्त अधिकारी से अपनी समस्या बता सकते हैं। अधिकारी को आपके लोकेशन की जानकारी मिलते ही बात हो जाएगी। जानकारी प्राप्त होते ही नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दी जायेगी और वहां से त्वरित सहायता पहुंचाया जाएगा।
इमरजेंसी कॉल बॉक्स की मदद से लोग किसी भी आपात स्थिति में पुलिस-प्रशासन से मदद मांग सकेंगे। इसके लिए अधिकारियों और कर्मियों को भी प्रशिक्षित दिया गया है। इमरजेंसी कॉल का लिंक सीधे कंट्रोल रूम से हैं। जिसमें तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर सिस्टम लगाए गए हैं। इसके माध्यम सार्वजनिक तरीके से सूचना भेजी जा रही है। ताकि समय रहते सतर्कता बरती जा सकती है।
पूरे प्रक्रिया की जानकारी पटना के ट्रैफिक एसपी ने दी। ट्रैफिक एसपी ने आईसीसीसी कार्यालय में बैठे बैठे पटना के विभिन्न जगहों के ट्रैफिक को कंट्रोल करके दिखाया। साथ ही कई जगह लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को भी सूचना दी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अभी 51 जगह लगाया गया है आगे जैसे जैसे जरूरत महसूस होगी आगे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

पटना में फिलहाल यहां काम करेगा इमरजेंसी कॉल बॉक्स

जेपी गोलंबर, श्याम नंदन तिराहा, आकाशवाणी कार्नर, कारगिल चौक, डाकबंगला चौक, रेलवे कॉलोनी हॉस्पिटल, लंगर टोली, खेतान मार्केट, राजधानी वाटिका, दिनकर चौराहा, बाकरगंज तिराहा, पटेल गोलंबर, एएन कॉलेज, लाल मंदिर (अनिसाबाद ), वाल्मी चौक मोड़, एयरपोर्ट गेट नंबर- 2, गांधी मैदान गेट नंबर – 10, जगदेव पथ मोड़, शेखपुरा मोड़, गौरैया मठ, गायत्री मंदिर (कंकड़बाग), काली मंदिर, कुम्हार टोली मोड़, भूतनाथ महावीर मंदिर, हाइकोर्ट मोड़, पटना साहिब स्टेशन, मिलर स्कूल, बुद्धा पार्क मोड़, जीपीओ गोलंबर, आयकर गोलंबर, जमाल रोड, बेऊर मोड़, आइटीआइ दीघा घाट, दीघा आशियाना मोड़, चिल्ड्रन पार्क, कुर्जी मोड़, अटल पथ, पुलिस लाइन, संतुष्टि गली मोड़, भट्टाचार्य चौक, धनुकी मोड़, एग्जीबिशन रोड, कोतवाली थाना, वोल्टास मोड़, अटल पथ गोलंबर और आईसीसीसी बिल्डिंग के नीचे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य प्रमुख स्थानों पर भी यह सुविधा लगाई जाएगी । लेकिन प्रयास यही है कि तेज ट्राफिक वाले स्थानों पर तथा शहर के सटे बाईपास रोड पर , जहां आबादी कम है और वहां दुर्घटना होने पर कोई सहायता मिलने की संभावना कम होती है। वहां पर यह बॉक्स को लगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *