सुबोध,
किशनगंज 07जुलाई। उतर बिहार के जिला किशनगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णिया विभाग प्रचाररक चंदन कुमारजी को भावभीनी विदाई दी गयी।इस अवसर जिला सह संघचालक अमर चन्दजी ,विभाग कार्यवाह सुकदेवजी , सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी जी, पर्यावरण गतिविधि के प्रांतीय अधिकारी देवदास जी,जिला कार्यवाह हरदेव नारायण जी , जिला बौधिक प्रमुख प्रो.दिलीप जी सहित अन्य प्रमुख स्वयंसेवकगण उपस्थित रहें।
मौके पर विद्या मंदिर प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी जी ने विभाग प्रचारक चन्दनजी को अंग वस्त्र एवं डायरी भेंटकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि संघ कार्य राष्ट्र सेवा है और जिसमें प्रचारक की भुमिका अतिमहत्वपूर्ण होती है।संघ के प्रचारक अपने जीवन के बहुमूल्य समय निस्वार्थ भाव से संघ कार्य के लिए दान देते हैं। बदले में उन्हें कोई पारिश्रमिक या किसी क़िस्म का भत्ता नहीं मिलता है।यहां तक कि रहन-सहन भोजन व्यवस्था आदि भी समाज के स्वयंसेवक ही किया करते हैं।आप भुखे भी रहते हुए चेहरे पर मुस्कान ही बिखेरते रहते हैं।आपका उद्देश्य मात्र संघकार्य होता है।
वही जिला सह संघचालक अमरचंदजी ने कहा कि प्रचारक का तात्पर्य किसी प्रकार के प्रचार से नहीं बल्कि संघ के संगठनात्मक कार्य में स्वयंसेवक एवं दायित्वधारी स्वयंसेवक को संघ भावना से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उनके मार्गदर्शन से संघ की शाखा का विस्तार भी होता है। जिला कार्यवाह ने विभाग प्रचारक चन्दनजी के सानिध्य में उनके जिला स्तरीय संघकार्य को सराहा और आपके मार्गदर्शन में जिला अंतर्गत संघ कार्य का विस्तार ही हुआ है।
बता दें कि संघ की व्यवस्था में वर्ष 2021के 9 जनवरी को पुर्णिया विभाग प्रचारक के रूप में चन्दन कुमार जी अपना योगदान संघ कार्य हेतु दिये थे। वर्तमान में संघ की व्यवस्था में अब 9जुलाई 2024 से सारण जिले के विभाग प्रचारक के रूप में योगदान देंगे।