बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद जोराफाटक रोड के शक्ति मंदिर के समीप स्थित पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अब कोल् इंडिया लिमिटेड एवं सहायक कंपनी के कर्मचारियों एवं रिटायर्ड कर्मचारियों का इलाज अब पाटलिपुत्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भी होगा। 24 नवंबर को कोल् इंडिया लिमिटेड एवं एवं उनके सहायक कंपनी के साथ पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिटी (यूनिट ऑफ पाटलिपुत्र नर्सिंग होम) का ईम्पेनलमेंट हुआ है। इसकी जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉ. निर्मल ड्रोलिया एवं डॉ. निखिल ड्रोलिया ने दी है। धनबाद शहर के सबसे पुराने अस्पताल में अब एक ओर कंपनी के कर्मचारियों का इलाज सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम के तहत किया जाएगा। जिसमें कोल् इंडिया लिमिटेड एवं उनके सहायक कंपनी जैसे भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड (एरिया – बस्ताकोला, झरिया, पाथरडीह, कुसुंड, गोधर, मुनीडीह, सिजुआ, कतरास, बाघमारा आदि एरिया के कर्मचारियों को नजदीक होने के कारण फायदा होगा। ईस्टर्न कोल्फील्ड लिमिटेड, सेंट्रल कोल्फील्ड लिमिटेड आदि कंपनी के कर्मचारी अब पाटलीपुत्र मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, यूनिट ऑफ पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में इलाज करा पाएंगे। इस ईम्पेनलमेंट में अस्पताल के ओ.पी.डी एवं आई.पी.डी सुविधा के साथ टाईअप हुआ है। जैसे स्त्री एवं प्रसव रोग, हड्डी एवं नस रोग, न्यूरो सर्जरी, यूरो सर्जरी, जेनेरल सर्जरी, मेडिसिन, कान नाक गला रोग, दांत रोग, आंख रोग, गैस्ट्रो, स्वास रोग, ह्रदय रोग, डायलेसिस आदि की सुविधा मिलेगी। इसमे सिटी स्कैन,एक्स रे,लैब की भी सुविधा उपलब्ध है।