छह जज इधर से उधर किये गए , जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट को मिला एक एडिशनल जज
लव कुमार मिश्रा
पटना : पटना हाईकोर्ट में 8 नए जजों की नियुक्ति की गई है । साथ ही जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के लिए एक एडिशनल जज भी नियुक्त किए गए हैं । वही केरल हाई कोर्ट में भी 4 जजों की नियुक्ति की गई है । इसके अतिरिक्त 6 जजों को इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है जिसमें एक जज पटना हाई कोर्ट में, एक जज उड़ीसा हाई कोर्ट में, एक जज मुंबई हाई कोर्ट में , एक जज गुवाहाटी हाई कोर्ट में , एक जज कोलकाता हाई कोर्ट में और एक जज दिल्ली हाई कोर्ट में स्थानांतरित किए गए हैं । इन जजों के स्थानांतरण -पदस्थापन के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है ।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक अधिकारी शैलेंद्र सिंह को, न्यायिक अधिकारी अरुण कुमार झा को, न्यायिक अधिकारी जितेंद्र कुमार को, न्यायिक अधिकारी आलोक कुमार पांडे को, न्यायिक अधिकारी सुनील दत्ता को और न्यायिक अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह को और न्यायिक अधिकारी चंद्रशेखर झा को पटना हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया है । वही अधिवक्ता वसीम सादिक नारगल को जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया है ।
एडिशनल जज मुरली पुरुषोथमन , एडिशनल जज रियाद रहमान अलेवक्कत अब्दुल रहमान, एडिशनल जज करुणाकरण बाबू, एडिशनल जज डॉ कौशर ईदप्पागाथ को केरल हाई कोर्ट में जज बनाया गया है ।
इसके अतिरिक्त 6 अन्य जजों को इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है । उड़ीसा हाई कोर्ट के जज चित्ता रंजन दास को कोलकाता हाईकोर्ट में, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को पटना हाईकोर्ट में, त्रिपुरा हाई कोर्ट के जज शुभाशीष तालापत्रा को उड़ीसा हाई कोर्ट में, जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के जज धीरज सिंह ठाकुर को बाम्बे हाईकोर्ट में , मणिपुर हाई कोर्ट के जज लानुसंग कुंम जमीर को गुवाहाटी हाई कोर्ट में और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज पुरुसैन्ड्रा कुमार कौरव को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है जो जज के रूप में अपना दायित्व निभाएंगे ।