
लव कुमार मिश्र
पटना: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपने गुरु डॉ. कृष्ण चंद्र सिन्हा को पटना शहर की कुम्हरार विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया।
डॉ. सिन्हा, प्रशांत किशोर के पटना साइंस कॉलेज में शिक्षक रह चुके हैं। वे एक प्रख्यात गणितज्ञ हैं और उन्होंने पटना, मगध, जेपी, वीर कुंवर सिंह तथा नालंदा — पाँच विश्वविद्यालयों के कुलपति के रूप में कार्य किया है।

उनके विद्यार्थियों में एक पूर्व कैबिनेट सचिव के साथ दर्जनभर से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।
डॉ. सिन्हा ने बताया, “मैंने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया था। पीके दो बार मेरे घर आए और उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने का आग्रह किया।”
घोषित प्रत्याशियों में तीसरे लिंग की प्रतिनिधि प्रीति किन्नर (गोपालगंज), पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की पौत्री सुश्री जागृति ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की पुत्री सुश्री लता सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वाई.वी. गिरी तथा आधा दर्जन चिकित्सक शामिल हैं। पार्टी की सूची में कोई भी पेशेवर राजनेता नहीं है।
