देश में रिकवरी रेट 111 फीसद के पार
विजय शंकर
पटना । राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद केंद्र सरकार ने मेडिकल आक्जीजन, उसके उपकरण और वैक्सीन को तीन महीने के लिए कस्टम ड्यूटी और सेस से मुक्त कर दिया। इससे इन जीवनरक्षक वस्तुओं के दाम कम होंगे और लोगों को तत्काल बडी़ राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा, औषधि महानियंत्ररक (डीसीजीआई) ने कोरोना में कारगर नई दवा विराफिन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी। यह दवा अस्पतालों में उपलब्ध करायी जाएगी और डाक्टरी पर्चे पर खुले बाजार में भी मिलेगी। परीक्षण में पाया गया कि विराफिन के उपयोग से सात दिन बाद कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके इस्तेमाल करने पर आक्सीजन की जरूरत बहुत कम पड़ने का दावा किया गया है।

सुमो ने कहा, केंद्र सरकार के स्वास्थ्य, रसायन-उर्वरक, वाणिज्य , रेलवे और रक्षा मंत्रालय जैसे सभी महत्वपुर्ण मंत्रालयों के मिलकर काम करने तथा पीडि़तों के हित में तेजी से फैसले लेने का असर है कि दवाओं और आक्जीजन की उपलब्धता बढ़ी। शुक्रवार को देश भर में 2 लाख 20 हजार संक्रमित ठीक हुए। रिकवरी रेट 111.20 प्रतिशत हुई। यह महामारी के गहन अंधेरे में हौसले की चमकती लकीर है, लेकिन देश का मनोबल गिराने वाले इसे नहीं देखना चाहते।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *