विजय शंकर
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद जो एग्जिट पोल आए हैं, उससे महागठबंधन के लिए बांछे खिल गयी हैं । राजद अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है और तेजस्वी यादव ने सीधा कह दिया कि अब नीतीश कुमार को रिटायर्मेंट कि तयारी करनी चाहिए । महागठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस पार्टी अंदरूनी तैयरियों में भी जुट गई है । कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे आज पटना पहुंचने वाले हैं। कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे को ऑब्ज़र्वर बनाकर पटना भेज रही है । उन पर मुख्य जिम्मेदारी चुनाव जीतकर आने वाले विधायकों को पार्टी में बनाए रखने और सरकार बनाने की रणनीति पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है । सूत्रों से मिली जानकारी का मुतिबाक, आज दोनों की मुलाकात महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से भी होगी ।
कांग्रेस को राजस्थान वाली स्थिति होने का डर है इसलिए कांग्रेस की सेंट्रल टीम की पूरी कोशिश होगी कि जीते हुए विधायकों से लगातार संपर्क में रहा जाए, इतना ही नहीं पार्टी कानूनी मोर्चे पर भी तैयार रहेगी । कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कोरोना पॉजिटिव हैं, जिस कारण वो टेलिफोन से कांग्रेस नेताओं के संपर्क में रहेंगे ।
बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन की सरकार को अधिकांश एग्जिट पोल में बढ़त मिलती दिख रही है । बिहार में मतों की गिनती का काम मंगलवार यानी 10 नवंबर को होगा और उसी दिन सरकार को लेकर तस्वीर साफ होने लगेगी ।
एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे परिणाम : राजेश राठौड़
तीसरे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद सभी चैनल और सर्वे महागठबंधन के पक्ष में एग्जिट पोल दिखा रहें हैं इसपर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि वास्तविक परिणाम और भी बेहतर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के मन की बात एग्जिट पोल में आ रही है। तमाम सर्वे में महागठबंधन ने एनडीए को पीछे छोड़ते हुए यह साबित किया कि विगत 15 वर्षों का गुस्सा आम आदमी ने अपने मतदान के रूप में ईवीएम में कैद किया है। बिहार के निरंकुश सत्ता के खिलाफ ये जनमत है। नीतीश कुमार ने जिस प्रकार लॉक डाउन में बिहार के लोगों को अपने राज्य में आने से मना किया था वैसे ही इसबार बिहार के लोगों ने उनको दुबारा सत्ता में आने से रोक दिया। अंतिम चरण के प्रचार में नीतीश कुमार ने अपनी स्थिति को भांपते हुए ही राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने आगे कहा कि 10 नवम्बर को आने वाले वास्तविक परिणाम ऐतिहासिक होंगे और एग्जिट पोल की अपेक्षा सीटों की संख्या कहीं ज्यादा होगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ओपिनियन पोल पर एग्जिट पोल भारी पड़ा और एग्जिट पोल पर वास्तविक परिणाम भारी पड़ेंगे।
बिहार कि जनता ने चुन लिया है अपना सीएम, तेजस्वी लाएंगे कानून का राज : श्याम रजक
बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे महागठबंधन की सरकार बनने की ओर इशारा कर रहे हैं । आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि हालांकि अभी ये महज एग्जिट पोल है और एनडीए के नेताओं की मानें तो 10 नवंबर को मतगणना में ये गलत साबित होगा । वहीं राजद और महागठबंधन में आगे की रणनीति पर काम शुरु हो गया है । तेजस्वी के सीएम बनने की संभावना को देखते हुए जश्न का माहौल है । आरजेडी में तेजस्वी के राजतिलक की तैयारी पूरे जोरों पर है । लालू परिवार भी खूब गदगद हैं । इसको लेकर अब आरजेडी नेता श्याम रजक ने भी बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा है कि तेजस्वी की सरकार में कानून व्यवस्था मुंगेर, गोपालगंज और पुनपुन जैसी नहीं होगी । इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को जेल भेजा जाएगा, कानून का राज होगा ।
श्याम रजक ने एग्जिट पोल को लेकर यह भी कह दिया है कि बिहार की जनता ने अपना सीएम चुन लिया है । जनता को पूरा विश्वास है कि बिहार का सीएम कौन होगा । कुल मिलाकर दो तिहाई बहुमत के साथ तेजस्वी यादव की बिहार में सरकार बनेगी. महागठबंधन के सभी दल एकजुट है, वही, एनडीए में घमासान मचा हुआ है ।
लोजपा ने किया मांझी पर पलटवार , कहा -नीतीश का हाल-चल लें
लोजपा के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू और प्रधान महासचिव शहनवाज कैफ़ी ने संयुक्त बयान जारी कर हम पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष जीतन राम मांझी के लोजपा पर कटाक्ष करने और हमारे चुनाव चिन्ह झोपड़ी पर टिप्पणी का कड़े शब्दों में विरोध किया है । लोजपा नेताओं ने कहा कि मांझी जी को जाकर नीतीश कुमार का हाल लेना चाहिए । लोजपा मांझी जी को सुझाव देती है वो अपने पार्टी तथा अपने मुखिया नीतीश जी का हाल चाल लेने उनके आवास पर जाए, क्योंकि 10 तारीख को बीजेपी और लोजपा मिल कर सरकार बनाने जा रही है ।
वोटिंग संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों का जताया आभार
तीसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं । बिहार चुनाव की एग्जिट पोल यह कहता है कि बिहार में नीतीश कुमार को जनता ने पसंद तो किया है लेकिन तेजस्वी के मुकाबले उनको कम लोगों ने पसंद किया है । 10 नवंबर को मतगणना से पहले एग्जिट पोल ने राज्य की सियासत को गर्म कर दिया है ।
इस कड़ी में बिहार चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता का आभार प्रकट किया है । नीतीश कुमार ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है और जनता का धन्यवाद दिया है । नीतीश कुमार ने कहा है कि जनसेवा ही मेरा कर्म है, सेवा ही धर्म है. इस चुनावी समर में स्नेह, सहयोग और सम देने के लिए प्रत्येक बिहारवासी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं ।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हो चुका है. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को हुई थी, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को संपन्न हुआ. 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी जिसके बाद ये स्पष्ट हो जाएगा कि किसके सिर बिहार का ताज होगा.
बता दें कि शनिवार को बिहार में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. 15 जिलों की 78 सीटों पर 56.12 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि, अब सबकी निगाहें 10 नवंबर को होने वाले मतगणना पर है, जहां ईवीएम में बंद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.