सीतामढ़ी में भी कोरोना जांच घोटाला, प्रशासन सकते में, पूर्व सांसद ने किया खुलासा
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी में बड़े पैमाने पर रैपीड एंटीजन टेस्ट के आंकड़ों में फर्जीवाड़ा हुआ है । जिले के तीन प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र में 30 हजार लोगों के मोबाइल नम्बर फर्जी मिले हैं, जिनके मोबाइल नंबर की जगह 0000000000 और 1111111111 लिखा है । इस कोरोना जांच किट घोटाला के सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है । सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय ने रैपिड एंटीजन की जांच में फर्जीवाड़े को लेकर एक संवाददाता सम्मलेन में इसकी जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के फर्जी आंकड़े भी उपलब्ध कराए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन द्वारा बगैर जांच के ही कोरोना जांच के नाम पर बड़े-बड़े आंकड़े जिले में उपलब्धि के तौर पर दिखाए गए । सीतामढ़ी के 3 प्रखंड रुनीसैदपुर, डुमरा, रीगा स्वास्थ्य केंद्रों से जो दस्तावेज हाथ लगे हैं, उसमें 30,000 लोगों के नाम के फर्जी मोबाइल नम्बर मिले. मोबाइल नंबर की लिस्ट में नंबर की जगह 0000000000 व 1111111111 अंकित हैं जिससे साफ है आंकड़े में गड़बड़ी बरती गयी है ।