Yogesh suryawanshi 11 जून, बुधवार

सिवनी/मेटेबानी : जिले के NH 44 नागपुर रोड कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मेटेबानी चेक पॉइंट पर आज दोपहर 2 बजे नकली पुलिस की बर्दी में उत्पात मचाने वाले को वाहन चालकों ने बनाया बंधक एवं रस्से से बांध कर की पिटाई मेटेबानी चेक पॉइंट पर वसूली के नाम पर RTO का स्टॉपर वाहन के सामने पलटा दिया जिससे आक्रोशित वाहन चालकों ने जाम लगा कर नकली वर्दीधारी की पिटाई कर दी। ओर बंधक बनाया।

देखना अब यह है कि इसने बर्दी पहनी कैसे ओर किसके कहने पर ट्रकों को रोकता था। अवैध वसूली का मामला लगता है बो भी चेक पॉइंट के सामने खड़े होकर बर्दी पहन कर वाहनों को किसके कहने पर वाहनों को रोकता था।

इनका कहना है कि – होमगाड़ की बर्दी पहन कर लोकल का रहने वाला मेटेबानी चेक पॉइंट के सामने वाहन के सामने स्टॉपर पलटा दिया था इसलिए आक्रोशित वाहन चालकों ने पिटाई की। कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *