Vijay shankar
पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में स्थानांतरित पदाधिकारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित निवर्तमान पदाधिकारियों एवं वरीय सहायकों श्री संजय कुमार, श्री राधेश्याम झा, श्री ललन कुमार मंडल, श्री रामचन्द्र मंडल तथा श्री जयप्रकाश हिमांशु को विदाई दी गई। आयुक्त श्री रवि द्वारा इन्हें पुष्प-गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्थानांतरित पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में आयुक्त महोदय के मार्ग-दर्शन तथा कार्यालय के अत्याधुनिक शैली में जीर्णोद्धार के लिए आयुक्त महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि ये सभी पदाधिकारी एवं वरीय सहायक आयुक्त कार्यालय के अभिन्न अंग थे। कार्य संस्कृति को सुदृढ़ रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा इन सभी पदाधिकारियों एवं वरीय सहायकों को उप सचिव तथा अवर सचिव के पद पर प्रोन्नति दी गई है। प्रोन्नति के पश्चात सचिवालय स्थित विभिन्न विभागों में इनका पदस्थापन हुआ है। आयुक्त श्री रवि ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इन पदाधिकारियों के अनुभवों का लाभ इन विभागों को प्राप्त होगा। उन्होंने आयुक्त कार्यालय में नव पदस्थापित सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों एवं कर्मियों से इन स्थानांतरित पदाधिकारियों से प्राप्त ज्ञान का लाभ उठाते हुए जनहित के कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित अनेक पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने स्थानांतरित सहकर्मियों से मिले सहयोग एवं मार्ग-दर्शन के लिए उन सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, पटना प्रमंडल डॉ. विद्यानन्द सिंह, आयुक्त के सचिव श्री विनय कुमार ठाकुर, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, पटना प्रमंडल श्री मनोज कुमार चौधरी, उप निदेशक आईपीआरडी, पटना प्रमंडल श्री लोकेश कुमार झा, उप निदेशक खाद्य, पटना प्रमंडल श्रीमती प्रतिभा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना प्रमंडल श्री रौशन अली, आयुक्त कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पदस्थापित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।