कोविड के चलते साल 2021 में मेले का नहीं हुआ था आयोजन, इस बार इंतजाम भव्य 

हरियाणा ब्यूरो 
फरीदाबाद।/नयी दिल्ली : सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शनिवार से शुरू हो गया। दोपहर साढ़े 12 बजे मेले को दर्शकों के लिए खोल दिया गया । 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिप मेले का समापन 04 अप्रैल को होगा। हालांकि, पहले दिन मेले में आने वालों की भीड़ कम रही, लेकिन रविवार से दर्शकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार मेले का थीम स्टेट जम्मू-कश्मीर है। कोविड के चलते साल 2021 में मेले का आयोजन नहीं किया गया था, इसलिए इस बार इसे भव्य बनाने की पूरी तैयारी की गई है। गत वर्षों में हुए मेलों के पार्किंग स्थल में लाइट की व्यवस्था नहीं होती थी। इस बार मेला रात 10:30 बजे तक चलेगा। इसके लिए लाइट की व्यवस्था रहेगी। आम दर्शकों के लिए मेले में आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सप्ताहांत (वीकेंड) या छुट्टी वाले दिन मेले में तीन अतिरिक्त पार्किंग की सुविधा रहेगी। सात वीआईपी और मीडिया पार्किंग रहेंगी।

मेले में आने वाले दर्शकों को जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए सूरजकुंड-अनखीर रोड पर भारी व्यावसायिक वाहनों के चलने पर शनिवार से पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

मेला परिसर में सुरक्षा इंतजाम के लिए 350 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं। इनमें रात्रि में काम करने वाले कैमरे भी शामिल हैं। मेला परिसर को आठ सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी एक एसीपी को दी गई है। वहीं ढाई हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की मेले में ड्यूटी लगाई गई है। मेले में मोबाइल जैमर, बम निरोधक दस्ता, ऑटोमेटिक मशीनगन से लैस स्वेट कमांडो की टीम तैनात रहेगी। मेले में मिनी पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। आगजनी से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की टीम भी यहां तैनात रहेगी। 250 अपराध जांच शाखा के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 150 महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेले में प्रवेश द्वार पर मेटल डोर फ्रेम और हाथ से जांच करने के बाद दर्शकों को अंदर जाने दिया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *